Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भव्य कार्यक्रमों के साथ संस्कृति माह का समापन

भव्य कार्यक्रमों के साथ संस्कृति माह का समापन

फिरोजाबाद। भारत विकास परिषद् संस्कृति शाखा के द्वारा पंडित जे.पी.एस. सीनियर सेकेंडरी स्कूल में संस्कृति माह के अंतर्गत विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रज प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष राहुल गर्ग एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष हरीश सुनेजा ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के तैलीय चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया। शाखा अध्यक्ष सुधीर गुप्ता ने स्वागत उद्बोधन के साथ-साथ प्रतियोगिता में प्रतिभागी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में थाल सज्जा प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, बेकार से आकार प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, कृष्ण बाल सज्जा प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार स्व. राकेश बाबू बंसल एवं स्व. अजय बंसल की पुण्य स्मृति में कार्यक्रम संयोजक पुनीत बंसल द्वारा प्रदान किए गये। कार्यक्रम में समस्त प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार संस्कृति शाखा की ओर से प्रदान किए गये। कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष राहुल गर्ग ने कहा कि भारत विकास परिषद् के सम्पर्क प्रकल्प के अंतर्गत सितम्बर माह को संस्कृति माह का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य भारत विकास परिषद् का प्रचार-प्रसार जनमानस में हों, इस माह में सेवा और संस्कारों के अनेकानेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। प्रांतीय उपाध्यक्ष हरीश सुनेजा ने कहा संस्कृति शाखा के द्वारा छात्र-छात्राओं के मध्य रोचक और ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। जिसमें भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई दे रही है। कार्यक्रम में प्रांतीय संयोजक (सम्पर्क) पुष्पेन्द्र कुमार गोयल, जिला समन्वयक अमित गुप्ता, शाखा अध्यक्ष सुधीर गुप्ता, सचिव गौरव बंसल, कोषाध्यक्ष अमोल बंसल, पीयूष अग्रवाल, ध्रुवकांत सिंह, शैलेष अग्रवाल, पुनीत बंसल, मोहित गर्ग, धीरज बंसल, मीतेश गुप्ता, दीपक बंसल आदि सदस्यों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक