मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। जस्टिस फॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट स्कूल पन्ना पोखर मथुरा के सैकडों बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मथुरा की शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ शैफाली अग्रवाल द्वारा पन्ना पोखर मथुरा पर पढ़ने वाले गरीब परिवारों के सैकडों बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के बारे में बच्चों को जागरूक किया गया। झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले जिन बच्चों के दिन की शुरुआत भीख मांगने, पन्नी और कबाड़ बीनने से होती थी, जस्टिस फॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट स्कूल निःशुल्क शिक्षा केन्द्रों से जुड़ने के बाद वे अब हर रोज नियमित रूप से विद्यालय जा रहे हैं। बच्चों के जीवन में यह बदलाव आया है। जस्टिस फॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट स्कूल निःशुल्क शिक्षा केन्द्रों के संचालक एवं किशोर न्याय बोर्ड मथुरा के सदस्य समाजसेवी सतीश चंद्र शर्मा एवं उनकी टीम बच्चों के लिए कई प्रयास करती रहती है। इसके लिए भी समाजसेवी सतीश चंद्र शर्मा समय समय पर सेवाभावी चिकित्सकों की मदद से सेंटर्स पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगवाते हैं। जस्टिस फॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट स्कूल निःशुल्क शिक्षा केन्द्रों पर पढ़ने वाले सभी बच्चे अशिक्षित एवं गरीब परिवारों के है। बच्चों की शिक्षा संस्कार एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं होते इसलिए बाल अधिकार कार्यकर्ता सतीश चंद्र शर्मा ने वर्ष 2008 से झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले घुमंतू जातियों अप्रवासी मजदूरों एवं गरीब परिवारों के बच्चों को शिक्षा स्वास्थ संस्कार एवं समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का सतत् प्रयास किया जा रहा है। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. शैफाली अग्रवाल एवं उनकी टीम ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा उन्हें स्वच्छता एवं साफ सफाई के प्रति जागरूक किया। संतुलित आहार एवं व्यायाम करने के विषय में जानकारी दी। इस अवसर पर संस्था के संचालक किशोर न्याय बोर्ड सदस्य सतीश चंद्र शर्मा, सलाहकार हरीश बाली, बाल कल्याण समिति मथुरा सदस्य सीमा शर्मा, कुमकुम राजपूत, निशा राजपूत, गौरी राजपूत, मोनू कुमार, पियूष कुमार, सविता एवं सैकड़ों बच्चे उपस्थित रहे।