Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बीबीए प्रथम वर्ष की छात्रा ने थाने पर आने वाले फरियादियों की सुनी शिकायतें

बीबीए प्रथम वर्ष की छात्रा ने थाने पर आने वाले फरियादियों की सुनी शिकायतें

फिरोजाबाद। अपने सामने खड़े खाकी धारियों द्वारा सेल्युट मारने और जय हिंद सुनकर देशभक्ति की भावना जागृत होने पर पुलिस कर्मियों को उनकी जिम्मेदारियों का अहसास कराया। दोषियों को सजा और निर्दोष को न्याय मिले। इसी भावना के साथ गुरुवार को एक दिन के लिए इंस्पेक्टर बनी बीबीए प्रथम वर्ष की छात्रा सरिता धनगर ने थाने पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण कराया। सुबह 11 बजे थाने पहुंची न्यू इंद्रा नगर निवासी सरिता धनगर का महिला चौकी इंचार्ज अलवीना पठान ने बुके देकर सम्मान किया। उन्होंने थाने में बैठकर फरियादियों की शिकायतें सुनीं। पहली शिकायतकर्ता टूंडली निवासी जैस्मिन ने बताया कि उनके मुहल्ले में दूध वाला दूध देने आता है। वह कुछ दिन से उनके घर दूध नहीं दे रहा। इस पर तत्काल उनकी शिकायत का निस्तारण कराया गया। उसके बाद थाने में पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की। जिसमें पुलिसकर्मियों को पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया। स्टेशन रोड पर पैदल मार्च करते हुए चेयरमैन बाजार में महिलाओं और युवतियों को मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूक किया। सड़क पर बाइक खड़ी करने पर टूंडली निवासी हरेंद्र का चालान किया। सुदिति ग्लोबल स्कूल में छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान के तहत हेल्पलाइन नंबर 1090 और डायल 112 के बारे में बताया गया। सरिता ने बताया कि वह भी आगे चलकर पुलिस में सेवा करना चाहती हैं। आज उन्होंने देखा कि पुलिस की नौकरी बहुत मुश्किल होती है। किसी भी परिस्थिति में आपको नौकरी करनी पड़ती है। उन्होंने यूपी पुलिस का धन्यवाद भी किया। इस मौके पर सीओ सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा, इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।