Thursday, November 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ऊंचाहार से सलोन रोड पर निडर होकर ट्रैक्टर ट्रालियों से ढोई जा रही हरे पेड़ों की लकड़ी

ऊंचाहार से सलोन रोड पर निडर होकर ट्रैक्टर ट्रालियों से ढोई जा रही हरे पेड़ों की लकड़ी

ऊंचाहार, रायबरेली। एक तरफ सरकार हरे पेड़ों के संरक्षण की बात कर रही है और एक पेड़ मां के नाम लगाने का अभियान चला रही है। योजना के नाम पर सरकारी धन भी खर्च किया जा रहा है परंतु ऊंचाहार क्षेत्र में लकड़हारे पुलिस के सहयोग से हर दिन हरे पेड़ों पर आरा चला रहे हैं।
वहीं वन विभाग और पुलिस प्रशासन की संरक्षण से ऊंचाहार क्षेत्र में हरे पेड़ों का कटान भी तेजी से जारी है। आखिर किस कारण से ऊंचाहार से सलोन रोड पर ट्रैक्टर ट्राली पर लदी अवैध लकड़ियों को आरा मशीन तक ले जाने की छूट दी जा रही है। बताया जा रहा है कि हर दिन करीब आधा दर्जन ट्रैक्टर ट्रालियों से कटे हुए हरे पेड़ों की लकड़ियों को ऊंचाहार से सलोन रोड पर ढोया जा रहा है। जहां गौरतलब यह है कि यह ट्रैक्टर ट्रालियां बेफिक्र होकर दिन में ही अवैध हरे पेड़ों से लकड़ियों को काटकर दिनभर फर्राटा भरते हैं और पुलिस प्रशासन और वन विभाग इन्हें देखकर नजरे झुका लेता है।
सूत्र बताते हैं कि ऊंचाहार से सलोन रोड पर अवैध ट्रैक्टर ट्रालियों में ढोई जा रही हरे पेड़ों की कटी लकड़ियों को ढोए जाने के बारे में पुलिस प्रशासन को पूरी जानकारी है। इसके बावजूद भी वन माफिया के हौसले बुलंद है और बेफिक्र होकर हरियाली पर आरा चलाया जा रहा है। यही नहीं पुलिस चौकी के सामने से भी हरे पेड़ों की लकड़ी लेकर ट्रैक्टर ट्राली गुजर रहे हैं, इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।