नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपना घोषणा पत्र आज जारी किया। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने घोषणा पत्र में कई प्रमुख योजनाओं का एलान किया, जिनमें खासकर महिलाओं, स्वास्थ्य और कल्याण के लिए महत्वपूर्ण प्रस्ताव शामिल हैं।
जेपी नड्डा ने कहा कि दिल्ली की महिलाओं के लिए ‘महिला समृद्धि योजना’ के तहत 2500 रुपये प्रतिमाह की मदद दी जाएगी, और यह प्रस्ताव पहली कैबिनेट बैठक में पारित किया जाएगा। इसके अलावा, एलपीजी सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी देने का भी वादा किया गया है। होली और दिवाली जैसे बड़े त्योहारों पर 1-1 अतिरिक्त सिलेंडर दिया जाएगा। मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत महिलाओं को 21000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी, साथ ही 6 न्यूट्रिशियस किट भी अलग से प्रदान की जाएंगी।
जेपी नड्डा ने यह भी कहा कि दिल्ली के 51 लाख लोगों को आम आदमी पार्टी ने 2018 से आयुष्मान भारत योजना से वंचित रखा है। बीजेपी की सरकार बनने पर आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू किया जाएगा, और दिल्ली सरकार की ओर से 5 लाख रुपये का अतिरिक्त कवर भी मिलेगा। इस प्रकार, दिल्लीवासियों को कुल 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा, जिसमें 5 लाख रुपये केंद्र सरकार और 5 लाख रुपये राज्य सरकार की ओर से दिया जाएगा।
बीजेपी ने दिल्लीवासियों के लिए स्वास्थ्य, महिला कल्याण और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिए कई बड़े वादे किए हैं। -Pic and Story by Kamal Nain Narang