Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस ने एक बदमाश को तमंचे के साथ किया गिरफ्तार

पुलिस ने एक बदमाश को तमंचे के साथ किया गिरफ्तार

बिंदकी, फतेहपुर। मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने एक बदमाश को 315 बोर की तमंचा तथा दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया व्यक्ति शातिर बदमाश है और थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर कस्बा इंचार्ज संजय सिंह परिहार, सिपाही अरविंद कुमार तथा सिपाही चंद्र कुमार ने एक बदमाश होरीलाल उम्र लगभग 27 वर्ष पुत्र सुरेश निवासी मोहल्ला मीरखपुर कस्बा बिंदकी कोतवाली बिंदकी जनपद फतेहपुर को पकड़ लिया। बदमाश के पास से 315 बोर का एक तमंचा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। रविवार को दोपहर करीब 12ः00 बजे कानूनी कार्रवाई कर उसे न्यायालय भेज दिया गया। कस्बा इंचार्ज संजय सिंह परिहार ने बताया कि होरीलाल अपराधिक प्रवृत्ति का है जिस पर पहले से अपराध करने के चार मुकदमे दर्ज थे कानूनी कार्रवाई करके न्यायालय भेज दिया गया है।