Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » देशी शराब ठेके के सेल्समैन के साथ मारपीट कर 55000 रू0 नगद, बाइक व मोबाइल लूटा

देशी शराब ठेके के सेल्समैन के साथ मारपीट कर 55000 रू0 नगद, बाइक व मोबाइल लूटा

रामकृष्ण अग्रवाल: बिंदकी, फतेहपुर। रात को देसी शराब ठेके की दुकान बंद कर सेल्समैन बाइक द्वारा अपने घर जा रहा था तभी रास्ते में एक बाइक में सवार नकाब पोस तीन बदमाश पहुंचे और सेल्समैन को डंडे से मार कर गिरा दिया और उसके साथ मारपीट की तथा 55000 रुपए नगद मोटरसाइकिल तथा मोबाइल लूट कर ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची जांच पड़ताल शुरू की। जानकारी के अनुसार कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के अंतर्गत खजुहा-पहुर मार्ग के बच्चू मोड़ स्थित देसी शराब ठेके के सेल्समेन सुशील शुक्ला के साथ शनिवार और रविवार की मध्य रात करीब 12ः00 बजे एक बाइक में सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने डंडों से मारपीट की और 55000 नगद तथा मोटरसाइकिल व मोबाइल छीन ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर तुरंत 112 नंबर पुलिस, खजुहा चौकी पुलिस व कोतवाली बिंदकी पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू की। बताया जाता है कि बच्चू मोड में देसी शराब ठेका है। शनिवार व रविवार की मध्य रात करीब 12ः00 बजे सेल्समेन सुशील शुक्ला निवासी सराय बकेवर थाना बकेवर जनपद फतेहपुर बाइक द्वारा अपने गांव जा रहा था तभी ठेका से लगभग 2 किलोमीटर दूर खजुहा पहुर मार्ग में वीरपुर गांव के समीप एक बाइक में सवार नकाबपोश तीन बदमाश पहुंचे और सेल्समेन को डंडा मार कर गिरा दिया और 55000 नगद बाइक तथा मोबाइल छीन ले गए। मामले की जानकारी मिलने पर रात में ही पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।