पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। ऊंचाहार क्षेत्र के गांव सवैया मीरा निवासी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ सुनील सिंह एवं ऊंचाहार नगर के अंकित मौर्य समाजसेवी व गौ सेवक हैं। सुनील ने अपने गांव में एक गौशाला भी गांव में बना रखी है। दोनों युवा गौ सेवा और उनकी प्रतिष्ठा के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। उन्होंने गौरक्षा व सरकार से इनकी प्रतिष्ठा का संदेश देने के लिए आज शुक्रवार को अपने गांव में बनी गौशाला से पदयात्रा का संकल्प लेकर प्रयागराज संगम और बाबा विश्वनाथ तक की पदयात्रा पर निकले हैं। इस समय महाकुम्भ भी चल रहा है, इसलिए दोनों युवाओं का संकल्प और भी मायने रखता है। इन दोनों युवाओं का मनोबल बढ़े और इनका संकल्प पूरा हो इसके ऊंचाहार के तमाम समाज सेवियों ने अंकित मौर्या और सुनील सिंह और उनके साथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया है। साथ ही पदयात्रा के मार्ग में ऊंचाहार चौराहे पर खोजनपुर प्रधान प्रतिनिधि सुधीर गुप्ता ने दोनों युवाओं का फूल मालाओं से स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि करीब 300 किलोमीटर की धार्मिक यात्रा पर निकल रहे हमारे दोनों युवा साथी ने ऊंचाहार को गौरवान्वित किया है और देश के हर व्यक्ति को गौ सेवा एवं गौ रक्षा का संकल्प लेना चाहिए। पदयात्रा के प्रारंभ पर नगर के तमाम समाजसेवी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शाहीन सुलतान, अध्यक्ष प्रतिनिधि अरशद सुलतान, शिवेन्द्र सिंह, सूरज मौर्य, मो० फारूख, मो० शाहिद (राजू) आदि लोग मौजूद रहे और सभी ने फूल मालाओं से स्वागत कर दोनों युवाओं का मनोबल बढ़ाया।
Home » मुख्य समाचार » महाकुम्भ 2025ः पदयात्रा का संकल्प लेकर ऊंचाहार से संगम और काशी के लिए निकले दो युवा, नगर के लोगों ने फूल माला से किया स्वागत