रायबरेली। आरेडिका में आज प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता हरीश चन्द्रा सेवा निवृत्त हो गए उनके सेवाकाल में आरेडिका में विद्युत विभाग में कई सुधार किए गए जैसे मेमू रैक के नये मॉडल का उत्पादन, डिजिटल एप के माध्यम से समस्याओं का समाधान, सौर ऊर्जा की क्षमता में क्रम वृद्धि करते हुए लगभग 4 मेगावाट तक किया। महाप्रबंधक सभागार में उच्चाधिकारियों ने श्री चन्द्रा को समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया एवं उनके द्वारा किए गये कार्याे के लिए आभार व्यक्त किया।