Saturday, February 1, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आरेडिका में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन

आरेडिका में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन

रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली चिकित्सालय में आज आरेडिका चिकित्सालय द्वारा वेंकटेश्वर हॉस्पिटल द्वारका, नई दिल्ली के सहयोग से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में डॉ. रीतेश सांगुड़ी (हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ. मनीष कुमार (न्यूरोसर्जन), एंव डॉ. आशुतोष कुमार (यूरोलॉजिस्ट ) के द्वारा चिकित्सालय में आये 200 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से विशेष जांच के रूप में एचबीए1सी, ईसीजी एवं लिपिड प्रोफाइल का परीक्षण किया गया।
शिविर के उपरांत चिकित्सकों द्वारा महाप्रबंधक महोदय के सभागार में एक गोष्ठी के माध्यम से दिल की बीमारियों की रोकथाम के उपायों, स्वस्थ जीवन शैली, आहार, व्यायाम और तनाव प्रबंधन पर चर्चा की, साथ ही, मस्तिष्क और रीढ़ की सेहत को बनाए रखने के लिए उचित आहार, योग, शारीरिक व्यायाम और मानसिक संतुलन के महत्व पर भी आवश्क जानकारी प्रदान की।
मण्डल चिकित्सा अधिकारी डा0 दीपक कुमार शाही ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का उद्देश्य केवल स्वास्थ्य परीक्षण करना नही, बल्कि लोगों को उनके स्वास्थ्य के बारे में जागरूक कराना एवं सजग बनाना है। आरेडिका प्रशासन ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के लिए सभी प्रकार के संसाधनों की व्यवस्था कर कर्मचारी कल्याण का संदेश दिया जिसके फलस्वरूप शिविर का सफल आयोजन संभव हो सका।