फिरोजाबाद। जायंट्स ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद महिला शक्ति ने राजकीय बाल गृह में रह रहे अनाथ बच्चों को मेडिटेशन (ध्यान) करवाया। महिला शक्ति की सदस्या ऋतु ने कहा कि मेडिटेशन करने के बहुत से लाभ है। ध्यान से मानसिक अनुशासन विकसित होता है, जो बुरी आदतों से बचने के लिए आवश्यक है। अध्यक्षा प्राची अग्रवाल ने कहा कि बच्चों के लिए मेडिटेशन बहुत जरूरी है। हर स्कूल में मेडिटेशन को भी प्राथमिकता देनी चाहिए। मेडिटेशन मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है। प्रशासनिक निर्देशिका रीना गर्ग एवं वित्त निर्देशिका दीपा अग्रवाल ने बताया कि बच्चों को बिस्किट और चिप्स वितरित किए गए। इस दौरान राजकीय बाल गृह के संरक्षक रवि खान, महिला शक्ति की सदस्य सीमा अग्रवाल, मोनिका, रितु, निशा आदि मौजूद रहे।