Saturday, February 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अंर्तमहाविद्यालयीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में सेंट जोंस कालेज आगरा की टीम रही विजेता

अंर्तमहाविद्यालयीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में सेंट जोंस कालेज आगरा की टीम रही विजेता

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में स्व. एसके अग्रवाल की पंचम पुण्यतिथि को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाए जाने के उपलक्ष्य में अंतर्महाविद्यालयीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय ‘पर्यावरणीय परिवर्तन मानवता के समक्ष एक चुनौती’ रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर कामिनी राठौर, प्रो. शिखा श्रीधर, डॉ भगवत स्वरूप, सुनील यादव, डॉ सोनम सेठ, प्रो. वैभव जैन, प्रो. कविता यादव, डॉ स्वीटी सिंह, प्रो. दर्शना, प्रोफेसर गीता यादवेंदु द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। प्राचार्या प्रोफेसर रेनू वर्मा ने कहा कि व्यक्तिव विकास में वाद-विवाद, खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। दाऊदयाल शिक्षण संस्थान में शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ इस तरह के कार्यक्रमों से छात्राएं केवल अपने महाविद्यालय और जनपद का नाम रोशन कर रही। वही राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना रही हैं। अंर्त महाविद्यालयीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में कुल नौ टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता की संयोजिका प्रो. विनीता गुप्ता ने प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के नियमों से अवगत कराया। लकी ड्रॉ पर आधारित प्रतियोगिता में छात्राओं ने विषय के पक्ष-विपक्ष में अपने विचार रखें। नीर-क्षीर विवेकी निर्णायक मंडल का निर्णय सर्वमान्य रहा। जिसके आधार पर सैंट जोंस कालेज आगरा की टीम विजयी रही। व्यक्तिगत रूप से प्रथम पुरस्कार शिप्रा सैंट जोन्स कालेज. को इक्कीस सौ रु., द्वितीय पुरस्कार खुशी यादव को ग्यारह सौ तथा तृतीय पुरस्कार सीमा चौधरी को साढ़े सात सौ रुपए की नगद धनराशि के साथ प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। वहीं इंटर कालेज की छात्राओं द्वारा मनमोहक समूह नृत्य की प्रस्तुति से सभागार झूम उठा। साथ ही सम्पूर्ण भारत वर्ष में चल रहे सनातन संस्कृति और आस्था का केंद्र बना महाकुंभ की अद्भुत झांकी को महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा नृत्य नाटिका के माध्यम से सफल मंचन किया। महाविद्यालय की संरक्षाका शशि अग्रवाल ने प्रेरणा गीत ए मालिक तेरे बंदे हम गाकर प्रेरणा दिवस को पूर्णता प्रदान की। संस्था की अध्यक्ष माला रस्तोगी एवं सचिव समीर शर्मा द्वारा आगंतुक अतिथियों, टीम मैनेजर्स एवं मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्षा प्रो. निशा अग्रवाल को उनकी सेवा निवृत्ति पर उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।