शिकोहाबाद। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर मीडिएट की परीक्षाएं 24 मार्च सोमवार से प्रारंभ होने जा रही हैं। जिसके लिए शुक्रवार को नगर के परीक्षा केंद्रों (विद्यालयों) में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। शुक्रवार को विद्यालयों में सीटिंग प्लान पर कार्य हुआ।
सोमवार से हाईस्कूल और इंटर मीडिएट की परीक्षाएं प्रारंभ हो जाएंगी। पहला पेपर हाईस्कूल का सुबह की पाली में हिंदी का है। जबकि दूसरी पाली में इंटर का है। पहली परीक्षा ही बड़ी है। जिसमें बीडीएम गर्ल्स इंटर कॉलेज में लगभग 1248 छात्राएं परीक्षा देंगीं। जिसमें हाईस्कूल के 642 और इंटर की 606 छात्राएं परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा देंगीं। बीडीएम गर्ल्स इंटर कॉलेज को आसपास के लगभग एक दर्जन विद्यालयों की छात्राओं का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिसके लिए विद्यालय प्रशासन पूरी मुस्तैदी से लगा हुआ है। सभी तैयारियों को अंजाम देने के लिए विद्यालय के प्रधान सहायक वरुण गौड ने बताया कि सोमवार को यूपी बोर्ड का पहला पेपर है। जिसके लिए विद्यालय प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। परीक्षा के दौरान विद्यालय के गेट पर ही परीक्षार्थियों की तलाशी लेने के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जायेगा। सुरक्षा के लिए पुलिस व्यवस्था की मांग की गई है। परीक्षाओं को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए विद्यालय प्रशासन कटिबद्ध है। विद्यालय की प्रधानाचार्य स्वालिहा परवीन ने बताया कि परीक्षा के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं। हमारे विद्यालय में बीडीएम इंटर कॉलेज, महाराजा अग्रसेन, झाऊलाल इंटर कॉलेज, छोटा पालीवाल, गार्डेनिया, एसआर कान्वेंट, श्रीमती ज्ञानवती इंटर कॉलेज हाईस्कूल, जीजे इंटर कॉलेज माधवगजं, लालश्री तौमर कन्या इंटर कॉलेज, साहब सिंह कन्या इंटर कॉलेज, जगदीश सिंह इंटर कॉलेज, सरस्वीत विद्या मंदिर इंटरकॉलेज केशवपुरम, इन्दू इंटर कॉलेज मुस्तफाबाद रोड, सांईनाथ सेंकेंड्री स्कूल ऊबटी की छात्राएं परीक्षा देंगी।