फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी महानगर पीडीए की एक बैठक वार्ड न. 20 के मौहल्ला सुदामा नगर में पार्षद मनोज शंखवार के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक में सपा जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव ने कहा कि अब पीडीए के लोग जागरुक हो रहे हैं और 2027 में समाजवादी सरकार बनाने जा रहे है। इस दौरान पूर्व विधायक अजीम भाई, महानगर अध्यक्ष जर्रार अहमद खान, सतेंन्द्र जैन सोली, राजकुमार राठौर, खालिद नसीर, रुमा यादव, मीना राजपूत, हनीफ खाकसार, मुकेश उर्फ टीटू प्रधान, कमलेश यादव आदि मौजूद रहे।