रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह ने महाशिवरात्रि के दृष्टिगत वि0ख0 बछरावां के सुदौली में स्थापित प्राचीन भवरेश्वर मंदिर का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर काफी अधिक संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन भवरेश्वर मंदिर में होता है यह बहुत ही प्राचीन मंदिर है। महाशिवरात्रि के दृष्टिगत मंदिर में विशेष सफाई अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए, जिसके क्रम में कल एसडीएम महराजगंज के नेतृत्व में वृहद विशेष सफाई अभियान चलाया गया था, अभियान के तहत मंदिर परिसर की व्यापक सफाई की गई, जिसमें मंदिर के प्रांगण, प्रवेश द्वार, घाट व मंदिर के आस-पास सफाई की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य महाशिवरात्रि में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ और सुव्यवस्थित वातावरण में पूजा अर्चना करने का अवसर प्रदान करना है। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मन्दिर परिसर, घाट व उसके आस-पास साफ-सफाई, पार्किंग, प्रकाश, सुरक्षा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए, इसके साथ ही सुरक्षा के दृष्टिगत घाट के किनारे पर पर्याप्त बैरिकेडिंग कराई जाए। निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी महराजगंज सचिन यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » महाशिवरात्रि के दृष्टिगत मन्दिरों के आसपास स्वच्छ और सुव्यवस्थित वातावरण तैयार किया जाएः डीएम