पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी बीती गुरुवार से अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में दो दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने कहा कि आज मैं अपनों के बीच, अपनों के साथ हूं। लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचते ही अमेठी सांसद के एल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, प्रतापगढ़ सांसद प्रमोद तिवारी ने उनका स्वागत किया। जिसके तुरंत बाद राजमार्ग पर चुरुवा स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन और आरती की।
साथ ज़िले में क्षेत्र के दलित युवाओं के साथ एक बैठक कर उनसे उनके इतिहास, अधिकारों, संघर्षों और भविष्य पर चर्चा की। महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर उनसे क्षेत्र की समस्याओं पर भी वार्ता की। गुरुवार की शाम को जगतपुर के शंकरपुर में राणा बेनी माधव सिंह जी की प्रतिमा का अनावरण किया और एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।
राहुल गाँधी ने कहा कि रायबरेली की सेवा में हमेशा हाज़िर हूं, आपकी आवाज़ उठाने के लिए पूरे समर्पण के साथ प्रतिबद्ध हूं।
वहीं आज रायबरेली में दूसरे दिन शुक्रवार को भी सांसद ने क्षेत्रवासियों से सार्थक संवाद किया और सुबह सबसे पहले रायबरेली के नरपतगंज में 1857 क्रांति के अमर शहीद वीरा पासी जी की प्रतिमा का लोकार्पण और संविधान निर्माता बाबासाहेब आंबेडकर को पुष्पांजलि दी।
तत्पश्चात् लालगंज स्थित मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री पहुंच कर रेल कोच फैक्ट्री में पहिए और कोच के उत्पादन का जायज़ा लिया और अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान सांसद ने कहा कि रेलवे भारत की लाइफलाइन है, आम जनता की सवारी है। इसे यात्रियों के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक बनाना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र के युवाओं के साथ सीधा संवाद कर उनकी आकांक्षाओं, अपेक्षाओं और संभावनाओं पर चर्चा की। सांसद ने कहा कि रायबरेली मेरा परिवार है, उनकी प्रगति और समस्याओं के निवारण के लिए दिल से समर्पित हूं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार बिल्कुल फेल है। इन लोगों को कुछ काम करना नहीं आता।
आज हिंदुस्तान का युवा बेरोजगार है। नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी और गलत जीएसटी लागू कर छोटे उद्योगों को खत्म कर दिया। अगर युवाओं को रोजगार देना है तो छोटे व्यापारियों की मदद करनी होगी, जीएसटी को बदलना होगा। बैंकों के दरवाजे हिंदुस्तान के उद्यमियों के लिए खोलने होंगे। आज हिंदुस्तान के सामने दो मुद्दे हैं- बेरोजगारी और महंगाई, जिसकी बात भाजपा नहीं करती है। उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल है। इसे हटाइए, युवाओं को रोजगार मिलना शुरु हो जाएगा, जैसे कर्नाटक में मिल रहा है। हम लगातार युवाओं के लिए लड़ रहे हैं, उन्हें न्याय दिलाकर रहेंगे।
Home » मुख्य समाचार » बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर ठश्रच् बात नहीं करती हैः नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी