Sunday, February 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 32 कन्याओं को गृहस्थी के सामान का किया वितरण

32 कन्याओं को गृहस्थी के सामान का किया वितरण

फिरोजाबाद। बाबा खाटू श्याम सेवा समिति द्वारा सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन देवोत्थान एकादशी, फुलेरा दौज, अखतीज, बड़रिया नवमी पर बड़े ही धूमधाम के साथ राधाकृष्ण गार्डन कोटला रोड पर किया जाता है। समिति एक मार्च को फुलेरा दौज के अवसर पर 32 जोडो का विवाह सम्पन्न करायेंगी। जिसका शनिवार को राधाकृष्ण गार्डन में समिति पदाधिकारियों ने 32 कन्याओं के गृहस्थी में उपयोग हेतु सामान का वितरण किया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष व सस्थापक बंटू कुशवाह, उपाध्यक्ष जयप्रकाश, प्रबंधक मनोज कुशवाह, सचिव अरविंद गौतम, पंकज राठौर, अमित गुप्ता आदि मौजूद रहे।