हाथरस। कोतवाली परिसर सासनी में थाना समाधान दिवस का आयोजन एडीएम बसंत अग्रवाल एवं अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें आई शिकायतों के निस्तारण के लिए संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। शनिवार को लगाए गये समाधान दिवस में एडीएम ने मौजूद रहे। अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतों को समयबद्धता के भीतर ही निपटाया जाए। यदि किसी समस्या का समाधान न होने पर उच्चाधिकारियों को अवश्य जानकारी दें। यदि समाधान से शिकायतकर्ता या दूसरा पक्ष संतुष्ट नहीं है तो दोनों पक्षों को बैठाकर समाधान करायें इतने पर भी यदि समाधान नहीं होता तो उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दें। समाधान दिवस में दस शिकायतें दर्ज की गईं। जिसमें दस शिकायतें आई। इस दौरान एसडीएम प्रज्ञा यादव, तहसीलदार अनिल कुमार, खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह, कानून को नीरज शर्मा, तथा लेखपाल मौजूद थे।