फिरोजाबाद। जनपद में यूपी बोर्ड परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई हैं। हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के छात्र-छात्राओं ने समय से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा दी। परीक्षाओं की निगरानी ड्रोन कैमरों से की गई। पहली पाली में हाईस्कूल के विद्यार्थियों का हिंदी का पेपर हुआ। इस दौरान परीक्षार्थियों को प्रवेश द्वार पर ही कड़ी चेकिंग से गुजरना पड़ा। प्रवेश पत्र देखकर ही अंदर प्रवेश दिया गया। वहीं डीएम-एसएसपी के अलावा अधिकारियो ने परीक्षा केंद्रो का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
सोमवार को यूपी बोर्ड की परीक्षाऐं सुबह 8.30 बजे प्रारम्भ हुई, परीक्षार्थियों का परीक्षा कंेद्र पर 7.30 बजे से पहुंचना शुरू हो गया। परीक्षा केंद्रो के बाहर गेट पर परीक्षार्थियों की लाइन लग गई। परीक्षार्थियों को संघन चैकिंग के बाद ही अंदर प्रवेश दिया गया। वहीं जिलाधिकारी रमेश और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु सिरसागंज स्थित गिरधारी लाल इण्टर कॉलेज व दिगम्बर जैन इण्टर कॉलेज में चल रही बोर्ड परीक्षाओं की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होने सीसीटीवी कैमरें इत्यादि की जांच की। उन्होने परीक्षा की व्यवस्था में लगे सभी व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। उन्होने परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्रों की भी जांच की। सुबह से ही जिला विद्यालय निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार, बीएसए आशीष पाण्डेय, सीओ सदर चंचल त्यागी के अलावा सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे।
Home » मुख्य समाचार » डीएम, एसएसपी सहित अधिकारियों ने परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं