Friday, February 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छोटे हनुमान मंदिर पर हुआ शिव पार्वती विवाह का आयोजन

छोटे हनुमान मंदिर पर हुआ शिव पार्वती विवाह का आयोजन

फिरोजाबाद। हनुमान रोड स्थित छोटे हनुमान मंदिर परिसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान शिव एवं माता पार्वती के विवाह समारोह का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। मंदिर परिसर में सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा। भगवान शिव का जलाभिषेक एवं श्रंगार किया। इसके बाद महिलाओं ने मंगल गायन किया। शाम को भगवान शिव परिवार का फूल बंगला सजाया गया। इस दौरान मंदिर के महंत रामावतार वशिष्ठ, सौरव वशिष्ठ, सुभाष चंद्र अग्रवाल (नेताजी), अशोक कुमार बंसल, मीडिया प्रभारी हिमांशु अग्रवाल बैटरी, विशाल मोहन यादव, अनूप जिंदल, नरेंद्र मित्तल, हिमांशु वशिष्ठ, हेमलता बंसल, रजनी पोरवाल, मुन्नी मित्तल, गुड्डी, आशा, मिथलेश, सादना, स्वराज, मधु गोयल, कमलेश अग्रवाल, सुषमा अग्रवाल, शैल जिंदल, मीनाक्षी अग्रवाल, मेहल अग्रवाल आदि भक्तजन मौजूद रहे।