हाथरस। विवेचना करने जा रहे पुलिस कर्मियों की अल्टो कार में आज एटा रोड स्थित गांव भिसी मिर्जापुर के समीप अचानक आग लग गई। जिससे अफरा तफरी मच गई। क्राइम इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिस कर्मी बाल बाल बच गए। मौके पर दमकल की गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग से कार बुरी तरह जल गई। कोतवाली सिकन्द्राराऊ में तैनात अपराध निरीक्षक अवनीश कुमार, एसएसआई सत्यभान सिंह और हरिओम सिंह आज सुबह एक केस की विवेचना करने अपनी निजी आल्टो कार में सवार होकर एटा रोड़ स्थित कोतवाली क्षेत्र के गांव गुलाबपुर जा रहे थे। जैसे ही पुलिस कर्मियों कार गांव भिसी मिर्जापुर के पास पहुंची तभी अचानक कार से धुआं उठने लगा और आग लग गई। कार से उठती लपटों को देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस कर्मियों ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
Home » मुख्य समाचार » विवेचना करने जा रहे पुलिसकर्मियों की कार में लगी आग, क्राइम इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे