मथुरा। सोंख अनाज मंडी में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला जिसमंे करीब आधा दर्जन से अधिक दुकानों से लाखों रूपये पार कर डाले घटना को लेकर व्यापारियों ने मंडी बंद कर हड़ताल कर डाली।
सोंख स्थित आनाज मंडी में बिगत रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे डाला जिसमे आधा दर्जन से अधिक दुकानों के ताले तोड़ कर लाखों की नकदी पार कर डाली। मंडी स्थित व्यापारियों ने बताया की वो हर रोज की तरह अपनी दुकानों को बढ़ा कर घर चले गये आज सुबह कुछ दुकानों के ताले टूटे मिले। चोरों ने करीब 20 से 25 लाख रूपये की राशि को पार कर दिया घटना की सूचना पुलिस को दी गयी तो पुलिस मोके पर पहुंच गयी मगर कोई कार्यवाही न होने की बात करते हुए व्यापारियों ने मंडी समती का गेट बंद कर हड़ताल कर डाली साथ ही जल्द से जल्द चोरी के खुलासे की मांग की। बता दें की इसी प्रकार गोवर्धन मंडी में भी चोरों ने कई दुकानों के ताले तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसका खुलासा पुलिस अभी तक नही कर पाई अब देखना होगा की पुलिस इस घटना का कब तक खुलासा कर चोरी के माल को बरामद कर पायेगी।