Thursday, March 6, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हाइवे किनारे शराब की दुकानें कराई जाएंगीं बंद

हाइवे किनारे शराब की दुकानें कराई जाएंगीं बंद

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे के किनारे शराब की दुकानें बिल्कुल नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि शराब की दुकानों के बड़े साइनेज बोर्ड को छोटा किया जाए ताकि वे ज्यादा आकर्षक न लगें।
मुख्यमंत्री के इस आदेश के बाद प्रदेशभर में हाईवे किनारे स्थित शराब की दुकानों को हटाने की प्रक्रिया आबकारी विभाग द्वारा शुरू कर दी गई है। फिरोजाबाद जिले में भी नेशनल हाईवे-2 के किनारे कई शराब की दुकानें स्थित हैं। इनमें से मक्खनपुर चौराहे के पास हाईवे से सटे शराब के ठेकों को भी बंद किया जाएगा।