Thursday, March 6, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » असुआ में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सर्वेयर कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण

असुआ में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सर्वेयर कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी ने सीडीओ के साथ मंगलवार को जनपद के महत्वपूर्ण जन हितैषी स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम असुआ विकास खंड शिकोहाबाद में प्रधानमंत्री आवास सर्वे की स्थितियों को देखा। इस योजना में लाभान्वित लाभार्थियों के साथ वार्ता भी की। इसके साथ ही सिरसानदी के जीर्णाेद्धार के कार्य का भी निरीक्षण किया। यहां युवाओं को इस कार्य में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हर पात्र व्यक्ति को इस योजना का लाभ मिले। कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना से वंचित न हो। हमें यह भी प्रयास करना चाहिए कि कोई अपात्र व्यक्ति इस योजना से लाभान्वित न हो। उन्होंने परियोजना निदेशक सुभाष चंद्र त्रिपाठी को निर्देशित किया कि ग्राम असुआ में मजरा अनुसार सचिवों की ड्यूटी लगाई जाए। जिससे सभी पात्र व्यक्तियों का चुनाव करके इस योजना से उन्हें आच्छादित किया जा सके। डीएम की इस बात पर ग्रामीण बेहद प्रसन्न नजर आऐं। यहां पर जो भी आवास आवंटित हुए हैं, वह सब मातृशक्ति के नाम पर हैं। जो हमारे प्रधानमंत्री के विजन के अनुसार है। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण योजना में गांव के प्रधान भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। इससे पूर्व परियोजना निदेशक ने इस योजना के बारे में वहां उपस्थित नागरिकों को विस्तार से जानकारी दी।