हाथरस। उपकेंद्र बिसावर में विद्युत हाइटेंशन लाइन का झम्पर सही करने के दौरान झुलसे संविदा कर्मचारी को आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आज विद्युत उपकेंद्र बिसावर पर स्थानीय नेताओं, ग्रामीणों व परिजनों ने विद्युतकर्मियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
बताया जाता है संविदा कर्मचारी कन्हैया निवासी सूमरा कल शाम करीब 7 बजे टाउन बिसावर 11 हजार वोल्ट की हाइटेंशन लाइन का शट डाउन लेकर जम्पर (फ्यूज) बांधने गया था। कन्हैया के साथ में एक अन्य साथी जो पोल के पास सीढ़ी पकड़कर खड़े रहा और वह पोल पर चढ़ गया। कर्मी जम्पर बांधने के बाद जैसे ही खड़ा हुआ तो फोर पोल पर 11 हजार वोल्ट की हाइटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आ गया। कन्हैया को करंट का इतना तेज झटका लगा कि वह पोल से छिटक कर काफी दूर जा गिरा। इससे कन्हैया के झुलसने के साथ ही उसके सिर में काफी चोट आयी। वह गंभीर रूप से घायल हो गया।उक्त विद्युत कर्मी के गंभीर रूप से घायल हो जाने की घटना के बाद आज विद्युत उपकेन्द्र पर ग्रामीणों द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया और विद्युत अधिकारियों से दोषी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही व घायल का उपचार कराया जाने की मांग की गई।
उक्त संबंध में विद्युत उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि ड्यूटीरत एसएसओ की लापरवाही के कारण ये हादसा हुआ है। उसके विरुद्ध अवर अभियंता द्वारा रिर्पाेट की गई है। संविदाकर्मी का इलाज कराया जा रहा है।