Friday, March 7, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एनटीपीसी औद्योगिक स्वास्थ्य और सुरक्षा संबंधी नियमों को लेकर संवेदनशील रहती हैः अभय कुमार श्रीवास्तव

एनटीपीसी औद्योगिक स्वास्थ्य और सुरक्षा संबंधी नियमों को लेकर संवेदनशील रहती हैः अभय कुमार श्रीवास्तव

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। सुबह एक प्रभात फेरी निकाली गई। एक सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर परियोजना के कार्यकारी निदेशक अभय कुमार श्रीवास्तव ने रवाना किया जिसके साथ कर्मचारियों का हुजूम उमड़ पड़ा। सुरक्षा संबंधी नारे लगाते लोग प्लांट परिसर का भ्रमण किया और सुरक्षा की अलख जगाई। सुरक्षा कर्मियों के द्वारा प्रस्तुत यम दरबार नाटक का मंचन किया गया जिसे देखकर दर्शक भाव विभोर हो उठे। समारोह को संबोधित करते हुए कार्यकारी निदेशक अभय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि विकसित भारत और सुरक्षित अर्थ व्यवस्था के लिए कारखानों को औद्योगिक स्वास्थ्य और सुरक्षा संबंधी नियमों को सदैव अपनाना चाहिए। एनटीपीसी इस मामले में शत प्रतिशत संवेदनशील रहती है ताकि शून्य दुर्घटना की नीति कायम रहे। समारोह में महाप्रबंधक रवि प्रकाश अग्रवाल, सभी विभागाध्यक्ष, यूनियन एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष व महामंत्री सहित बड़ी संख्या में एनटीपीसी कर्मचारी, संविदा कर्मी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अपर महाप्रबंधक सुरक्षा विभाग जितेन्द्र कुमार ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।