Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निकाय चुनाव में पुलिस ने जनता को कराया सुरक्षा का एहसास

निकाय चुनाव में पुलिस ने जनता को कराया सुरक्षा का एहसास

नगर में आधुनिक हथियारों के साथ किया फ्लैग मार्च
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। निकाय चुनाव में कडी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने नगर में फ्लैग मार्च किया। गाड़ियों में सवार पुलिस के जवान व अधिकारियों का काफिला एसपी सिटी कार्यालय से शुरू हुआ। फ्लैग मार्च शहर वांशियों को निकाय चुनाव में सुरक्षा का एहसास करा रहा था। फ्लैग मार्च में पुलिस की गाड़ियों में जवान आधुनिक हथियारों के साथ पोजीशन लिये हुये थे।
फ्लैग मार्च बुधवार की दोपहर में एसपी सिटी कार्यालय से शुरू होकर सुभाष तिराहा, रोडबेज बस स्टेण्ड, गांधी पार्क चैराहा, एसएनरोड, करबला चैराहा, नईबस्ती, राजाराम की पुलिया, कोटला पंजाबा चैराहा, कटरा पठानान, सिनेमा चैराहा, सदर बाजार, घंटा घर, इमामबाडा, नालबंद चैराहा, रसूलपुर, जाटवपुरी, हाजीपुरा, उर्वशी रोड चन्द्रवारगेट, मौहल्ला कोटला, रेलवे रोड, सिनेमा चैराहा, जलेसर रोड, क्लब चैराहा, ककरूऊ कोठी, बम्बा रोड, मण्डी समिति चैराहा कोटला रोड, डाकखाना चैराहा, सरक्यूलर रोड, शीतल खां रोड, नगलाबरी, आकाशबारी रोड, बाईपास होता हुआ एसपी सिटी कार्यालय पर आकर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च में एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट शीतला प्रसाद यादव, सीओ सिटी डा. अरूण कुमार सिंह, थाना उत्तर प्रभारी लोकेश भाटी, थाना दक्षिण विनोद कुमार, थाना लाइनपार ध्यानपाल सिंह, रामगढ़ प्रवीन्द्र कुमार, रसूलपुर मनीश पाल सिंह के अलावा पुलिस व सेना के जवान शामिल रहे।