Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सिमहैंस हास्पिटल में हृदय रोग शिविर का निःशुल्क आयोजन

सिमहैंस हास्पिटल में हृदय रोग शिविर का निःशुल्क आयोजन

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। शुक्रवार को स्थानीय सिमहैंस हास्पिटल, रायबरेली में हृदय रोग शिविर का निःशुल्क आयोजन किया गया। विश्व मधुमेह दिवस के सन्दर्भ को दृष्टिगत रखते हुये डायबीटीज के मरीजो को हृदय से सम्बन्धित क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिये। इससे उपस्थित सभी मरीजो को अवगत कराया गया। मेदांता द मेडी सिटी, गुडगांव के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा0 इमरान खान ने मरीजो का निःशुल्क परीक्षण किया और उन्हे हृदय रोग से बचने के उपायो से अवगत कराया। और यह भी बताया कि अगर आप का ब्लड प्रेशर घटता बढ़ता रहता है, शुगर आपकी कन्ट्रोल नही रहती है तो आपको जांचो के माध्यम से सर्तक रहने की आवष्यकता है। किसी भी हृदय रोग विषेषज्ञ से सलाह लेकर आप संभावित खतरो से बच सकते है। डा0 इमरान ने बताया कि सिमहैंस हास्पिटल के द्वारा भेजे गये मरीजो को मेदांता मे विशेष ख्याल रखा जायेगा और उन्हे कम खर्चो मे इलाज की सुविधाये प्रदान की जायेगी।