Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » यातायात नियम बताकर बांटे हेलमेट

यातायात नियम बताकर बांटे हेलमेट

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। उ.प्र. पुलिस द्वारा आमजनों में यातायात के नियमों की जागरूकता लाने व दुर्घटनाओं से बचने हेतु चलाये जा रहे यातायात माह के अन्तर्गत आज तालाब चैराहा पर यातायात जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें लोगों को यातायात ेके नियमों के बारे में जानकारी दी गई।
तालाब चैराहा पर आयोजित यातायात जागरूकता शिविर में पुलिस कप्तान सुशील चन्द्रभान, अपर पुलिस अधीक्षक डा. अरविन्द कुमार, सीओ सिटी सुमन कनौजिया, सांसद पत्नी श्रीमती श्वेता चैधरी, सांसद प्रतिनिधि मुकेश पौरूष, उ.प्र. ट्रक ट्रांसपोर्ट एसो. के पश्चिमी उ.प्र. के प्रभारी किशन लाल शर्मा, जिलाध्यक्ष रवेन्द्र सिंह राजू, शहराध्यक्ष शरद माहेश्वरी, अमित बंसल, एआरटीओ महेश शर्मा आदि मंचासीन थे। पुलिस अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम में मौजूद लोगों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया और कहा कि सडक पर चलते समय तमाम बातों को ध्यान में रखकर चलना चाहिये जिससे कि कोई अप्रिय घटना होने से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय चालक को हेलमेट अवश्य पहनना चाहिये।
कार्यक्रम में पुलिस कप्तान सुधील चन्द्रभान ने कहा कि कार चालक व बडे वाहन चालक शराब पीकर वाहन न चलायें और नशे में ड्राइविंग करना खतरे से खाली नहीं है तथा किसी एक व्यक्ति की असमय मृत्यु हो जाने से उसके परिवार को तमाम समस्याओं का सामना करना पडता है।इस दौरान दोपहिया वाहन चालकों को अधिकारियों द्वारा हेलमेट वितरित किय गये।
कार्यक्रम में अरूण जैन, राजू मलिक, रिषी उपाध्याय, आर.के. सिंह, अभिषेक शर्मा, रामू माहेश्वरी, धर्मेन्द्र जैन, मनोज जैन, इन्द्रमोहन वाष्र्णेय, वीरेन्द्र जैन, कुलदीप शर्मा, नवजोत शर्मा, राहुल वाष्र्णेय आदि तमाम लोग मौजूद थे।