हाथरसः जन सामना ब्यूरो । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के अलीगढ रोड स्थित आनन्दपुरी कालोनी के राजयोग प्रशिक्षण केन्द्र के सानिध्य में मैडीकल विंग के सौजन्य से ‘‘मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत अभियान’’ के अन्तर्गत बागला काॅलेज के मैदान में व्यसन मुक्ति शिविर एवं सर्वधर्म सद्भाव शिविर का आयोजन किया जा रहा है। चित्र प्रदर्शनी की स्पष्ट करते हुए ब्रह्मावत्सों ने बताया कि हर सिगरेट मनुष्य के लगभग 6 से 8 मिनट जीवन के कम कर देती है। यह जानते हुए भी सिगरेट और बीड़ी का उपयोग निरन्तर बढ़ता ही जा रहा है। एक सिगरेट के धूँए में फसलों के हानिकारक कीटों को नष्ट करने के लिए प्रतिबन्धित डी0डी0टी0, दीमक को नष्ट करने वाली आर्सेनिक, कलकारखानों से निकलने वाला कार्बन माॅनो औक्साइड एवं कार्बनडाई आॅक्साइड आदि 40 से भी अधिक विषैली गैसें निकलती हैं। उपचार बताते हुए उन्होंने कहा कि सबसे पहला उपचार है स्वयं पर नियंत्रण रखना, होम्योपैथी दवाओं के सहयोग से भी इनसे मुक्त हुआ जा सकता है। इस अवसर पर सभी धर्मों की आत्माओं के परमपिता परमात्मा षिव का सत्य सनातन परिचय देने तथा लोगों में सद्भाव जागृति हेतु षिव दर्षन आध्यात्मिक प्रदर्षनी का भी आयोजन किया जा रहा है। ज्ञात हो कि लोगों को हानिकारक पदार्थों के बारे में पोस्टर, प्रदर्शनी के माध्यम से जानकारी दी जाती है और साथ में व्यसन दानपात्र में व्यसनों का दान ले लिया जाता है। प्रदर्षनी को ‘सण्डे हो या मण्डे, नषे को मारो डण्डे, ढाई इंच की बीड़ी है यही मौत की सीढ़ी है, सर्वश्रेश्ठ नषा नारायणी नषा’’ आदि प्रेरणादायी स्लोगनों से सजाया गया है। इस अवसर पर व्यसनमुक्ति कार्यक्रम कोर्डीनेटर बी0के0 षान्ता बहिन, बी.के. दुर्गेष बहिन, बी.के. केषवदेव, बी0के. ओम प्रकाष, यतेन्द्र आर्य आदि का सहयोग सराहनीय रहा।