लालगंज,रायबरेलीः राहुल यादव। एसजेएस पब्लिक स्कूल लालगंज में स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद की जयंती की पूर्व संध्या पर उन्हे नमन किया गया। बच्चों और अध्यापकों ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजू सिंह ने डा0 राजेन्द्र प्रसाद के तैलीय चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करके किया अपने सम्बोधन में प्रधानाचार्या ने कहा कि डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद वास्तव में भारत रत्न है। बच्चों को प्रेरित करते हुये कहा सभी को सामाजिक प्रगति के लिये यथोचित प्रयत्न करने चाहिए। बच्चे ही आगे चलकर देश का भविष्य और रत्न बनेंगे इसके लिये चाहिए कि छात्र जीवन में ही ऐसे प्रेरणाप्रद कार्य करें जो भविष्य के लिये एक मिशाल बने। अनुशासित जीवनयापन के लिये छात्र जीवन ही प्रमुख आधार होता है। छात्र जीवन में ही ऐसे अनुकरणीय कार्य करने चाहिए जो देश के लिये हितकारी व समाज के लिये प्रेरणादायक हो। ऐसा करके ही हम उस महामानव के बताये आदर्शों पर चलकर देश के लिये अपना योगदान दे सकते है। प्रबंध निदेशक आरबी सिंह, प्रबंधक अग्रज सिंह व सह प्रबंधिका डा0 अनुश्री सिंह ने डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद जी के आदर्शो को आत्मसात करने की छात्रों से अपील की। अध्यापक सत्येन्द्र श्रीवास्तव व छात्रा अंजली सिंह ने भी डा0 राजेन्द्र प्रसाद जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुये विद्यार्थी जीवन की सार्थकता को बताते हुये पूर्व राष्ट्रपति को नमन किया। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी यश बहादुर यादव सहित समस्त अध्यापक व छात्र-छात्रायें मौजूद रहे।