कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिला दिव्यांग जन विकास अधिकारी कार्यालय द्वारा विकास भवन कार्यालय में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को दिव्यांग लाभ परक उपकरण मुहैया कराने के फार्म व पेंशन संबंधी फार्म दिये गये। वही कई दिव्यांगों ने अपनी समस्याओं को भी सुनाया। कार्यालय के अधिकारी गिरजाशंकर सरोज व स्टाफ द्वारा बताया गया कि प्रत्येक दिव्यांग में अन्य की की भाॅति कोई न कोई प्रतिभा होती है। जरूरत है आलस्य त्यागकर इच्छाशक्ति को जागृत कर आत्म विश्वास के साथ कार्यकर सर्वागीण विकास कर समाज व देश की सेवा में लगाया जाये। प्रतिभा की पहचान जानकर उसका पूरा उपयोग किया जाये। शासन द्वारा दिव्यांगजनो के लिए अनेक कल्याणकारी कार्यक्रमों को चला रखा है हम सबको चाहिये कि शासन की योजनाओं, लाभपरक कार्यक्रमों का लाभ उन तक पहुॅचाया जाये। जिला दिव्यांगजन विकास अधिकारी गिरजाशंकर सरोज ने दिव्यांगो को हिमम्मत न हारे, उन्हे कोई न कोई कार्यकर स्वयं को मजबूत कर आत्मनिर्भर होना चाहिए, शासन उनके साथ है। इस मौके पर मथुरापाल, संतोष कुमार, सत्येन्द्र कुमार, अतुल श्रीवास्तव, नीरज, दशरथ आदि भी उपस्थित थे। कार्यालय द्वारा सभी दिव्यांगों को सुक्ष्म जलपान भी कराया गया।