लालगंज,रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। कस्बे के इण्टर कालेज मैदान में प्रत्येक वर्षो की भांति इस वर्ष भी जगेश्वर सिंह जू देव प्रांतीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन बैसवारा एजूकेशन ट्रस्ट के तत्वाधान में 5 दिसम्बर मंगलवार से हा रहा हैं। यह जानकारी देते हुए संयोजक प्राचार्य बैसवारा पीजी कालेज व सचिव राजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य दिनेश प्रताप सिंह, विषिष्ट अतिथि पूर्व आईएएस व भाजप नेता केएस सिंह होगें। समारोह की अध्यक्षता पूर्व नगर पालिका रायबरेली के चेयरमैन राघवेंद्र प्रताप सिंह करेगें। 6 दिसम्बर को होने वाले मैचों में मुख्य अतिथि विधायक सरेनी धीरेंद्र बहादुर सिंह, 7 दिसम्बर को विधायक हरचंदपुर राकेश सिंह व 8 दिसम्बर को मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह खिलाडियों व दर्षको का उत्साहवर्धन करेगें। टूर्नामेंट का समापन एवं पुरूस्कार वितरण समारोह 9 दिसम्बर शनिवार को सम्पन्न होगा। जिसमें एसआर गु्रप के चेयरमैन पवन सिंह चैहान बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेगें साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुख्य वन संरक्षक डाॅ0 रामलखन सिंह करेगें।
टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमो की जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य बैसवारा इंटर कालेज जयप्रकाश सिंह ने बताया कि माॅझी क्लब वाराणसी, डीएफए इलाहाबाद, डायमन्ड क्लब मऊ, स्टार इलेवन लखनऊ, डीएफए कानपुर, स्पोर्टस हास्टल फैजाबाद, साॅई स्टेडियम रायबरेली, डीएफए प्रतापगढ़, बैसवारा इंटर कालेज, बैसवारा महाविद्यालय व टाउन क्लब की टीमो के मध्य खिलाडियों के मध्य रोचक मुकाबले देखने को मिलेगें। श्री सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता निरंतर 62 वर्षो से जारी है। प्रतियोगिता के माध्यम से क्षेत्रीय खिलाडियों को सीखने व अपने प्रदर्षन को निखारने का मंच मिलता है।