हाथरसः जन सामना ब्यूरो। अखिल भारतीय माथुर/माहौर क्षत्रिय स्वर्णकार महासभा के जिला एवं नगर संगठन द्वारा आगरा रोड स्थित अग्रवाल सेवा सदन में स्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह का निःशुल्क आयोजन धूमधाम से किया गया। विवाह समारोह में 18 वर एवं कन्या दाम्पत्य सूत्र में बंध गये।
विवाह समारोह का उद्घाटन दिल्ली से पधारे रामदास ने किया तथा अध्यक्षता आगरा से पधारे प्रमोद कुमार वर्मा ने की। समारोह के मुख्य संयोजक भूपेन्द्र कुमार वर्मा एवं ओमप्रकाश जौहरी तथा संयोजक राधाबल्लभ माथुर, राजकुमार वर्मा कोठीवाल, राजकुमार कूमरपुर, बलवीर सिंह वर्मा, अरविन्द सौनी थे। सभी जोड़ों का तिलक मुख्य बेटी वालों के रूप में धर्मेन्द्र वर्मा एवं विष्णु वर्मा ने किया।
समारोह में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवशंकर वर्मा, महामंत्री यू. सी. वर्मा ने सभी अतिथियों का सम्मान प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया। समारोह के स्वागताध्यक्ष इं. कृष्ण कुमार वर्मा, रामबाबूलाल सासनी, रोहताश वर्मा ने सभी का स्वागत शाॅल उढ़ाकर किया।
विवाह समारोह में सभी जोड़ों को बड़ी संख्या में उपहार के रूप में घरेलू सामान बैड, अलमारी, सिलेन्डर, चूल्हा, सिलाई मशीन, टी.वी., साईकिल, बर्तनों के अलावा सोने के टीका, मंगल सूत्र, नथ, चांदी की तोड़िया, बिछिया आदि दान में दिये गये।
विदाई की मिलनी किशनलाल वर्मा लालो ने सभी वर लड़कों के पिताओं को शाॅल ओढ़ाकर व चांदी का सिक्का भेंट कर की। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ व्यापारी नेता राजकुमार वर्मा कोठीवाल ने किया। समारोह में भारी संख्या में दूरदराज से पधारे समाज के व्यक्तियों ने भी भाग लिया।
समारोह की व्यवस्था में कैलाशबाबू, राजेन्द्र वर्मा, सुनील वर्मा, मुरारीलाल, हरपाल सिंह, ओमप्रकाश, रामनारायन वर्मा, हरिओम स्वर्णकार, मनोज वर्मा एड., राजा भईया, जयसिंह वर्मा, मोतीराम वर्मा, डा. श्यामबाबू, किशनलाल गुड्डू, विजय स्वर्णकार, वीरेन्द्र पहलवान, विजयपाल सिंह आदि का सराहनीय सहयोग रहा।