Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » धरना पर बैठीं महिलायें उतरीं सड़कों पर

धरना पर बैठीं महिलायें उतरीं सड़कों पर

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने निकाला मशाल जुलूस
हाथरसः जन सामना ब्यूरो। अपनी विभिन्न मांगों व वेतन वृद्धि को लेकर पिछले 45 दिनों से धरने पर बैठीं उ. प्र. महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का धैर्य अब जबाव देने लग गया है और महिलाओं ने आज सड़कों पर उतर कर जहां मशाल जुलूस निकाला वहीं उन्होंने अब सरकार के गौर नहीं करने पर क्रमिक अनशन व आमरण अनशन करने का ऐलान किया है।
ज्ञात रहे महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ द्वारा अपनी विभिन्न मांगों व वेतन वृद्धि को लेकर पिछले 45 दिनों से कलेक्टेªट पर शांतिपूर्ण तरीके से धरना दिया जा रहा है लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का धैर्य अब जबाव देने लगा है और आज आंगनबाड़ी महिलाओं ने सड़कों पर उतर कर प्रदेश सरकार के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला और जमकर नारेबाजी की गई। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मशाल जुलूस शहर के विभिन्न बाजारों से निकाल तालाब चैराहा पर समापन हुआ और महिलाओं के जुलूस से वहां पर जाम सा लग गया।
इस दौरान महिला आंगनबाडी कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष श्रीमती मीना कुमारी ने कहा कि इस मशाल जुलूस के बाद भी उ.प्र. सरकार नहीं जागती है तो कल 6 दिसम्बर को जिलाधिकारी को ज्ञापन देंगी और मुख्यमंत्री की बुद्धि शुद्धि के लिये हवन यज्ञ करेंगी तथा 7 दिसम्बर को आंगनबाडी कार्यकत्रियां क्रमिक अनशन पर बैठेंगी और अगर इतने के बाद भी सरकारनहीं जागी तो 11 दिसम्बर से आमरण अनशन किया जायेगा और आमरण अनशन पर जो भी महिलायें बैठेंगी वह दिन रात कलेक्ट्रेट पर ही मौजूद रहेंगी।
मशाल जुलूस में अंजू जैन, सुनीता चैधरी, रीना पाठक, सुमन देवी, अंजू रानी, राजकुमारी, ममता, आमना, शशीवाला गुप्ता, मंजू गौतम, शीला देवी, तुलसी, हरप्यारी वर्मा, पूनम शर्मा, सत्यवती, सुमन, शकुन्तला, रामकटारी, ऊषा गुप्ता, पुष्पा देवी, प्रेमलता, ललिता सुधीर, सुनीता, बेबी सिंह, विनोद, विमलेश सेंगर, पूनम त्रिपाठी, कमश्री, चन्द्रकान्ता, शिमला, रंजना, नेत्रवती आदि दर्जनों आंगनबाडी कार्यकत्रियां शामिल थीं।