Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसपी सिटी को दिखाई दिया गरीब का अतिक्रमण

एसपी सिटी को दिखाई दिया गरीब का अतिक्रमण

⇒यातायात दरोगा से कहकर हटवाया-बेचारा फफक फफक कर रोया
⇒आड़े तिरछे टैम्पो-डग्गेमार वाहन आखिर क्यों नहीं देते दिखाई?
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शहर के कई प्रमुख चैराहों पर अतिक्रमण की स्थिति रहती है वाहन आड़े तिरछे खड़े रहते हैं लेकिन इस ओर यातायात पुलिस का कोई ध्यान नहीं रहता है। सुभाष तिराहे का भी यही हाल है जैन मंदिर के सामने खड़े उल्टे सीधे वाहन, आड़े तिरछे टैम्पो व अन्य यातायात अव्यवस्था पर यहां की यातायात पुलिस का कोई ध्यान नहीं है लेकिन एक गरीब हथठेले वाले का अतिक्रमण दिखाई दे गया। हालांकि उसे हटवाया गया, सही मायने में यह गलत है, चूंकि जिला अस्पताल के सामने बनी दवा मार्केट में टू व्हीलर, फाॅर व्हीलर का अतिक्रमण रहता है वह किसी को नहीं दिखाई देता, अब इस एक ठेल वाले से क्या फर्क पड़ता है, दरोगा का कहना था एसपी सिटी के कहने पर उसने यह कदम उठाया।
बताते चलें कि थाना दक्षिण क्षेत्र महावीर नगर गली नंबर नौ निवासी कमल कुमार जैन एक गरीब व्यक्ति हैं वह किराये के मकान में रहकर सुभाष तिराहे के पास दवा मार्केट के सामने ठेल पर गुटखा, तम्बाकू व अन्य परचून का सामान बेच अपनी गुजर कर रहे हैं। बीते दिनों एसपी सिटी का वाहन गुजरा तो ठेल को देख उन्होंने यातायात सिपाही से उसे हटाने की बात कही, जिस पर यातायात दारोगा जितेंद्र सिंह ने उसे सुबह हटाया, जबकि आज वह साइकिल लेकर अपना सामान बेचने आया था, इस पर कुछ लोगों की शिकायत पर मीडिया वहां पहुंच गयी, गरीब ठेल वाला फफक फफक कर रोने लगा। चूंकि यह उसकी रोजी रोटी का मामला था। उसके बच्चे कैसे पलेंगे यह सोच परेशान हो गया, इस संबंध में जब एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह से बात की गयी तो उनका कहना था एसपी ने ही उस ठेल वाले को हटवाने के लिये कहा था, क्योंकि उस पर लोगों की भीड़ की वजह से जाम का मामला रहता था, इस बारे में जब उनसे पूछा गया कि दवा मार्केट के सामने खड़े वाहन भी तो अतिक्रमण की श्रेणी में आते हैं इस पर कोई संतुष्ट जबाव नहीं दिया। अब सवाल यह उठता है कि सिर्फ एक गरीब ठेल वाले का ही अतिक्रमण उन्हें दिखाई दे रहा है बाकी सब क्यों नहीं? उनके कार्यालय से कुछ दूरी में सुभाष तिराहे पर आड़े तिरछे खड़े टैम्पो, डग्गेमार वाहन, जैन मंदिर पर हुयी डग्गेमारी क्यों नहीं दिखाई देती है। बहरहाल एसपी सिटी की नजर में बेशक उन्होंने यह महान कार्य किया हो लेकिन आम पब्लिक में इसका क्या असर हुआ है सब जानते हैं।