Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पत्रकारों ने प्रदर्शन के बाद एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

पत्रकारों ने प्रदर्शन के बाद एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। घाटमपुर मंगलवार अपराहन पत्रकार एसोसिएशन घाटमपुर के आवाहन पर स्थानीय पत्रकारों ने बिलहौर में पत्रकार नवीन गुप्ता की निर्मलता पूर्वक की गई। हत्या के विरोध में एवं हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर तथा हाथों में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी घाटमपुर को सौंपा। इसके पूर्व समस्त स्थानी पत्रकारों ने बैठक कर शोक सभा का आयोजन कर स्वर्गीय नवीन गुप्ता के चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और न्याय ना मिलने तक उन पर हुए जुल्म के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहने का संकल्प दोहराया। इस मौके पर पत्रकार एसोसिएशन घाटमपुर के अध्यक्ष सिराजी ने कहा कि पत्रकारों पर होने वाले जुल्म जोर जबरदस्ती और संगठित उत्पीड़न को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम हक और इंसाफ और पत्रकारों के लिए आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ते रहेंगे वहीं महामंत्री सुफियान द्वारा घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ कुछ ना लगने को रेखांकित करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर शंका जाहिर की उपरोक्त हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग की गई। पत्रकार एसोसिएशन घाटमपुर द्वारा दिए गए ज्ञापन में पत्रकारों ने वर्तमान कानून व्यवस्था के प्रकाश में वर्तमान समय को पत्रकारों के लिए संकटकाल बताते हुए प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण आंचलों में कार्य कर रहे पत्रकारों की सुरक्षा हेतु एक विशिष्ट कानून बनाए जाने एवं हत्या के शिकार पत्रकार के परिजनों को रु. 5000000 की सहायता एवं हत्यारों को गिरफ्तारी कर फांसी दिए जाने की मांग की। इस मौके पर प्रमुख रुप से पत्रकार एसोसिएशन के संरक्षक महेश शर्मा, मिथिला शरण दुबे, अध्यक्ष सिराजी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष पांडे, महामंत्री सुफियान, अंजनी शर्मा, अतुल त्रिवेदी, वीरेंद्र सिंह, उदय कुशवाहा, हिमांशु तिवारी, रजत सिंह, रोहित कुमार पत्रकार मौजूद रहे।