कानपुरः जन सामना ब्यूरो। डा0 बाबा भीमराव अम्बेडकर के महानिर्वाण दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर दक्षिण जिलाध्यक्ष अनीता गुप्ता की अध्यक्षता में गोबर्धनपुरवा मलिन बस्ती में अम्बेडकर जी की मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए। इसके उपरान्त एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बस्ती की जनता ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए मोहनलाल साहसी ने अपने संबोधन में कहा भीमराव अम्बेडकर किसी एक समाज के नेता नहीं थे उन्होंने सर्वसमाज के हितों के लिये कार्य किया। वह राष्ट्रीय महापुरुष हैं। जिलाध्यक्ष दक्षिण अनीता गुप्ता और जिलामहामंत्री शिवशंकर सैनी ने कहा भारतीय संविधान के रचयिता अम्बेडकर जी की विचारों की शक्ति से ही दलित समाज को आज एक सम्मानित जीवन मिल रहा है।वहीं जिलामन्त्री दक्षिण संजय कटियार ने कहा डाॅ0 अम्बेडकर युगपुरुष थे। उनको भविष्य का आभास था और उनके तत्कालीन सोंच का ही परिणाम वर्तमान में देश को एक नई दिशा दे रहा है। उन्होंने शोषितों व वंचितों के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। आज हम सब डा0 अम्बेडकर को श्रद्धान्जलि दे रहे हैं। इस मौके पर प्रमुख रूप से जिलामहामंत्री शिवराम सिंह, जिलाउपाध्यक्ष संदीपन अवस्थी, ओमप्रकाश बाक्सरिया, राजेश श्रीवास्तव, पंकज गुप्ता, पुनीत साहू और वार्ड 92 के पार्षद प्रमोद जायसवाल, किसन कठेरिया, रणविजय सिंह राठौर आदि उपस्थित रहे।