Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मतदाता जागरूकता रैली निकाली

मतदाता जागरूकता रैली निकाली

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने माती विकास भवन से 207 सिकन्दरा विधानसभा उप निर्वाचन को निष्पक्ष, निर्भीक, सकुशल सम्पन्न कराने तथा मतदाता अधिक से अधिक मतदान करे इसके लिए मतदाता का जागरूक होना जरूरी है। मतदान विकास भवन के सामने से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम(स्वीप) के तहत मतदाता जागरूकता वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वीप कार्यक्रम के तहत निर्देश दिये कि मतदाता जागरूकता वाहन डिग्री कालेज हाट, बाजार जहां लोग अधिक से अधिक शामिल होते है वहां ईवीएम मशीन का संचालन, वीवीपैट का संचालन, प्रदर्शन तथा उसके बारे में जानकारी देंगे। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम विगत 8 दिसम्बर से चालू है जो विभिन्न स्थानों पर 18 दिसम्बर तक जागरूकता कार्यक्रम जिसमें वीवीपैट, ईवीएम मशीन के संचालन, प्रदर्शन के साथ साथ नवीन मतदाता व महिला मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक करने का कार्य करेंगे।
जागरूकता कार्यक्रम डेरापुर बाजार, देवी सहाय इंटर कालेज मंगलपुर, नोनारी, त्रियुगीनारायण इंटर कालेज मंगलपुर, शिवकली देवी इंटर कालेज मंगलपुर, झींझक बाजार, मालवीय इंटर कालेज मंुगीसापुर, शम्भूनाथ इंटर कालेज मंुगीसापुर, सिकन्दरा बाजार सरस्वती वि0म0 इंटर कालेज सिकन्दरा, डेरापुर बाजार, श्रीकृष्ण इंटर कालेज उदनापुर, झींझक बाजार, सिकन्दरा बाजार, छत्रपति शिवाजी महाविद्यालय सिकन्दरा, मां. अन्नपूर्णा इंटर कालेज कांधी, कंुजबिहारी महाविद्यालय डुबकी मुंगीसापुर बाजार, रामरतन गुप्त कृ0औ0 इंटर कालेज झींझक, चन्द्रभान महाविद्यालय झींझक, सिकन्दरा बाजार, कमल पालीटेक्निक इन्स्टीट्यूट सिकन्दरा, रसधान बाजार, मयंक शेखर महाविद्यालय कोरौवा राजपुर बाजार, बचीत जसू, पं. रामजीलाल इंटर कालेज बनीपारा, रामप्रकाश पोरवाल महाविद्यालय राजपुर, पं. दीनदयाल इंटर कालेज राजपुर, सिकन्दरा बाजार, संदलपुर बाजार कैलाशनाथ महाविद्यालय सिकन्दरा आदि जगह पर ईवीएम मशीन के संचालन के साथ ही वीवीपैट के संचालन व नवीन नये मतदाता व महिला मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूकता कार्यक्रम के तहत जागरूक करने के निर्देश दिये गये है। इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक अरविन्द कुमार द्विवेदी, एडी सूचना प्रमोद कुमार, अतिरिक्त मजिस्टेªट अंजू वर्मा, डीडीओ अभिराम त्रिपाठी, डीपीआरओ अजय कुमार श्रीवास्तव, पीडब्लूडी अभियंता आशुतोष चतुर्वेदी, मो. अन्सार आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। वाहन रैली में अवर अभियंता जगदीश, अनिल कुमार, संतोष कुमार, उमेश कुमार, प्रदीप कुमार शर्मा, वीडियोग्राफर प्रदीप कुमार व भूपेन्द्र सिंह आदि को भी शामिल कर टीम के साथ रहकर मतदाता जागरूकता का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये है।