Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जूनियर इजीनियर्स संगठन ने किया धरना प्रर्दशन

जूनियर इजीनियर्स संगठन ने किया धरना प्रर्दशन

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन द्वारा विद्युत केन्द्र पर धरना प्रर्दशन करते हुए जेई सतेन्द्र कुमार पर हुए हमले के विरोध में हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की है।
विगत 24 नवम्बर 2017 को विद्युत वितरण खण्ड सिरसागंज में कार्यरत अवर अभियंता इं0 सतेन्द्र कुमार पर दोपहर 12 बजे ग्राम वीरई जहांनाबाद से विभागीय कार्य सम्पादित कर उपकेन्द्र सिरसागंज के लिए वापस आ रहे थे। उसी दौरान कौरारा रेलवे फाटक पर विभागगीय कर्मचारी कौशल किशोर टी0जी-2 पुत्र राजाराम निवासी जैननगर खेडा थाना उत्तर जो कि सिरसागंज टाउन वि़द्युत उपकेन्द्र पर तैनात है। उसने जाति सूचन शब्द बोलते हुए हमला बोल दिया। साथ ही पकड कर रेलवे लाइन की ओर खीच ले गये। उसी समय शिकोहाबाद की ओर से एक ट्रेन भी आ रही थी। किसी तरह से अपनी जान बचाकर भाग निकले।उक्त प्रकरण को लेकर आलाधिकारियों से शिकायत भी की गयी। लेकिन कोई कार्यवाही न होने पर आज दोपहर आक्रोशित जेई लोगो द्वारा धरना प्रर्दशन किया गया। साथ ही एक ज्ञापन अधीक्षण अभियता विद्युत नगरीय/ वितरण मण्डल को भी दिया। इस मौके पर पीड़ित इ0 के साथ ई0 राजवीरसिंह, ई0 धमेन्द्र सिह, ई0 अहमद हुसैन, सत्येन्द्र कुमार, बब्लू गौतम, अनुज भारद्वाज, राजेन्द्र कुमार के साथ ई0 धीरज कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे।