Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन

विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मानवाधिकार संरक्षण पर जोर देते हुए लोगों को जागरूक और सजग होने की अपील की गई।
बागला डिग्री कालेज में जनपदीय जनमंच के बैनर तले एनसीसी व एनएसएस कैडेट्स के साथ मानवाधिकार संस्कृति उन्नयन कार्यशाला का आयोजन किया गया। वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, बच्चों तथा जनपद के सांस्कृतिक विरासतों के संरक्षण का संकल्प लेते हुए लोक कल्याणकारी मानवाधिकार संबंधी मुद्दों पर शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने पर जोर दिया।
प्राचार्य राजकमल दीक्षित, सदर विधायक हरीशंकर माहौर, विशिष्ट अतिथि सांसद राजेश दिवाकर की पत्नी श्वेता दिवाकर ने विस्तार से मानवाधिकार संरक्षण के मुद्दों पर प्रकाश डाला और युवा चिकित्सक डा. सौरभ महेश गुप्ता का स्वागत किया गया। संसद तक समर्पित भाव से मानवाधिकार उन्नयन के लिए आवाज बुलंद करने की बात कही। कार्यशाला में अमृत सिंह पौनियां, मनोज द्विवेदी, बाला शर्मा, विद्यासागर विकल, गोपाल चतुर्वेदी, अनिल वाष्र्णेय, डा.बीडी गुप्ता, डा. सुरेश यादव, जेपी तिवारी, राजकुमार पचैरी, मुकेश पौरुष, नरेंद्र पचैरी, लोकेंद्र सिंह, डा.एसके शर्मा ने विचार व्यक्त किए। कवि श्याम बाबू चिंतन, चाचा हाथरसी, वासुदेव उपाध्याय, गाफिल स्वामी, देवेश आशू, रामजीलाल शर्मा शिक्षक, मंगल पांडेय, बालकवि महेंद्र, सुरेश चंद्र, बाबा देवी सिंह निडर, विष्णु वाष्र्णेय ने काव्य पाठ किया। अध्यक्षता डा.एससी शर्मा व संचालन आशु कवि अनिल बौहरे तथा निर्देशन हरीश कुमार शर्मा एड. ने किया। इस अवसर पर बीके शांता, अशोक गौड़, डा. हरिश्चद्र, अरुण शर्मा, संजीप उपाध्याय, तरुण शर्मा एड., डा.देवदत्त सिंह, डा. एमपी सिंह, यतीश कुमार नगाइच, विजय गोस्वामी, जीडी वर्मा, डा. एम. खान, पं. रिषी कुमार आदि ने भी समर्पित भाव से जनसेवा का आव्हान किया।