Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ईवीएम व वीवीपैट व सामान्य प्रशिक्षण को भली भांति आत्मसात करें माइक्रोआब्जर्वर: राकेश

ईवीएम व वीवीपैट व सामान्य प्रशिक्षण को भली भांति आत्मसात करें माइक्रोआब्जर्वर: राकेश

कानपुर देहात,जन सामना ब्यूरो। 207 सिकन्दरा विधानसभा उप निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष, निर्भीक व शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए के लिए हिन्दी भवन अकबरपुर में प्रेक्षक एएन करनजकार व जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने माइक्रो आॅब्जर्वर को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि माइक्रो आॅब्जर्वर किसी भी मतदान की महत्वपूर्ण कड़ी है, उसको पूरे मतदान को देखना होता है। इसके अलावा पल-पल की सूचनाएं भी मुहैया करानी होती है। उन्होंने कहा कि उप निर्वाचन में ईवीएम के साथ ही वीवीपैट का प्रयोग हो रहा है जिसका प्रशिक्षण भली भांति ले ले। निर्वाचन में किसी भी प्रकार की परेशानी को अपने स्तर से निबटाकर चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने में मदद करना भी उनका प्रमुख कार्य है। माइक्रो आॅब्जर्वर को आर ओ द्वारा अपना पास अवश्यक ले लें तथा निर्वाचन सम्बन्धी कार्य में उसको मतदान से पहले, मतदान के बाद क्या-क्या करना है उसको भली-भांति जान लें तथा मतदान सम्बन्धी कार्य माइक्रो आॅब्जर्वर पूरी लगन व सहयोग की भावना से करें। माइक्रो आॅब्जर्वर पोलिंग एजेन्ट की उपस्थिति निर्वाचन आयोग के निर्देशों के साथ तथा पोलिंग स्टेशन की वीडियोग्राफी मतदान की गोपनीयता आदि पर विशेष ध्यान देंगे। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने माइक्रोआब्जर्वर, पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी आदि को निर्देश दिये है िकवे ईवीएम व वीवीपैट व सामान्य प्रशिक्षण को भली भांति आत्मसात करें तथा उसका प्रयोग सकुशल उप निर्वाचन सम्पन्न कराने में करे। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी एफआर विद्याशंकर सिंह, एडीएम न्यायिक संदीप कुमार गुप्ता व जिला विकास अधिकारी अभिराम त्रिपाठी, एडी सूचना प्रमोद कुमार ने भी उपस्थित माइक्रो आॅब्जर्वर को निर्वाचन सम्बन्धी दिशा निर्देश दिए।