लालगंज,रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। गत वर्षों की परंपरा का निर्वहन करते हुए इस वर्ष भी नगर के बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल ने बहुत उत्साह के साथ विज्ञान सप्ताह का आयोजन किया। इस पांच-दिवसीय सप्ताह का अंत विज्ञानं-प्रदर्शनी से हुआ। विज्ञानं सप्ताह के दौरान विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए जिनमे विज्ञानं अध्यापकों के उदबोधन, वाद-विवाद प्रतियोगिता, गोष्ठी, भाषण आदि सम्मिलित रहे। छात्र-छात्राओं ने परमाणु ऊर्जा, परिस्थितिकी-पर्यटन जैसे गंभीर तथा आवश्यक विषयों पर अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुत की। विभिन्न कार्यक्रमों में के गौरव तिवारी, शाफता अख्तर, आयुष विक्रम सिंह आदि छात्र शीर्ष पर रहे। सप्ताहांत में आयोजित विज्ञानं प्रदर्शनी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही जिसका उदघाटन नगर के एस.डी.एम. श्री राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने फीता काटकर किया, इस अवसर पर तहसीलदार आर.एस. यादव जी, कोतवाल श्री रवींद्र सिंह जी, नगर के प्रबुद्ध श्री महादेव सिंह जी एवं श्री बी.एन. विश्वकर्मा जी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रदर्शनी में कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों ने अपनी मौलिक क्षमताओं और वैज्ञानिक कल्पनाशीलता का प्रदर्शन करते हुए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, स्मार्ट सिटी, पनडुब्बी, कैनन, आदि रोचक नमूने बनाए जिनकी समस्त उपस्थित अतिथियों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में कहा कि क्षेत्र में विद्यालय ऐसे आयोजन करके सराहनीय कार्य कर रहा है तहसीलदार श्री आर.एस यादव ने भी छात्रों की बुद्धि तत्परता और विलक्षण प्रतिभा की खूब प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक श्री सुनील कुमार सिंह ने समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और उनका स्मृति चिन्ह देकर अभिनन्दन किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालयध्यापक श्री शैलेन्द्र तिवारी, कल्पना शुक्ला, मृत्युंजय सिंह, प्रधानाचार्य श्री अभिषेक रंजन, आशुतोष पाठक आदि की अहम् भूमिका रही।