Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खेत पर सो रहे किसान की संदिग्ध हालत में मौत

खेत पर सो रहे किसान की संदिग्ध हालत में मौत

⇒अन्तिम संस्कार को ले जाते समय मौके पर पहुची पुलिस शव को भिजवाया अस्पताल
⇒संदेह दूर करने के लिए कराया गया शव का पोस्टमार्टम
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना फरिहा क्षेत्र के गांव रंधीरपुरा में खेत पर सो रहे किसान की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। परिजन शव का अन्तिम संस्कार करने के लिए ले जा रहे थे। उसी दौरान मौके पर पहुची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
थाना फरिहा क्षेत्र के गांव रंधीरपुरानिवासी 95 वर्षीय बिहारीलाल पुत्र बीरीसिंह अपने खेत पर बनी कोठरी में सोता था।आज सुबह उसका शव खेत में पडा मिला। मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे।परिजनों ने शव को बिना पुलिस की सूचना दिये अन्तिम संस्कार के लिए ले जाने लगे। उसी दौरान गांव के ही किसी व्यक्ति ने संदेह होने के कारण इलाका पुलिस को घटना से अवगत कराया। पुलिस ने मौके पर पहुच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लेकर आयी। उक्त घटना की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष फरिहा ने बताया कि परिजन गिरकर चोट लगने की बात कह रहे है। गांव में अलग प्रकार की चर्चा है, संदेह दूर करने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।