Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुख्य चिकित्साधिकारी ने चार ए0एन0एम0 का किया स्थानान्तरण

मुख्य चिकित्साधिकारी ने चार ए0एन0एम0 का किया स्थानान्तरण

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0 दीक्षित ने सरकार द्वारा चलाये जा रहें महत्वाकांक्षी कार्यक्रम सघन मिशन इन्द्रधनुष में लापरवाही बरतने वाली चार ए0एन0एम0 का प्रशाासनिक आधार पर स्थानान्तरण कर दिया है। उन्होने बताया कि भविष्य मेें भी यदि किसी कर्मचारी द्वारा मिशन मोड मेें चल रही स्वास्थ्य योजनाओ के क्रियान्वयन में कोई लापरवाही की जायेगी उसके विरूद्व और अधिक कठोर कार्यवाही की जायेगी। ए0एन0एम0 सपना परिहार, सन्तोषी कुमारी, मीना देवी तथा प्रियंका पर कार्यवाही की गयी है।  ज्ञातव्य है कि बच्चों को बीमारियों से बचाव के टीकाकरण हेतु सघन मिशन इन्द्रधनुष के तृतीय चरण का संचालन 7 दिसम्बर से किया जा रहा है जिसके तहत बच्चों कोे सात बीमारियों से बचाव हेतु टीके लगाये जाने थे। इस निमित्त विस्तृत दिशा-निर्देश भी  जारी किये गये थे उसके उपरान्त इन ए0एन0एम0 द्वारा कार्यांे में उदासीनता बरती गयी। जिस पर इन पर कार्यवाही हुयीं। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0दीक्षित ने बतया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष के तृतीय चरण मेें लक्ष्यों को पूर्ण करने का पूरा प्रयास किया गया है।  उन्होने आम जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की भ्रान्ति से निकलकर अपने  बच्चोें को सघन मिशन इन्द्रधनुष के सभी टीके लगवाये। उन्होने यह भी बताया कि टीकाकरण में मानको का पूरा ध्यान रखा जाता है और टीको की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाता है और टीकों की गुणवत्ता उच्च रहती हैै। बच्चांे के स्वस्थ्य भविष्य के लिये टीकाकरण अत्यन्त आवश्यक है।