Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दाऊ दयाल शिक्षण संथान द्वारा मनाया गया स्थापना दिवस

दाऊ दयाल शिक्षण संथान द्वारा मनाया गया स्थापना दिवस

⇒नशा नाश की जड है, लाडली बेटी को हम को बचाना है आदि हुए नाटक
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शहर के दाऊ दयाल शिक्षण संस्थान द्वारा 53वां स्थापना दिवस का आयोजन बडी धूमधाम से किया गया। स्थापना दिवस के मौके पर संस्कृतिक कार्यक्रम के साथ स्थान के प्रतिभागी छात्राओं का सम्मान भी किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अम्बेडकर विश्व विद्यालय के कुल सचिव रविन्दपाल सिंह रहे।
शहर के बाईपास रोड स्थित दाऊदयाल शिक्षण संस्थान द्वारा 53 वां वार्षिक उत्सव मनाया गया। उत्सव के दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा भ्रण में बेटी की हत्या क्यो करे, समूहिक नृत्य, आदि कई संस्कृतिक प्रस्तुतिया दी गयी। नाटक के दौरान अनपढ़ परिवार के साथ-साथ शिक्षित परिवार के लोगो द्वारा भ्रण कन्या हत्या की जा रही है। बेटी किस तहर गर्भ पर अपने माता-पिता से जीवन में आने की गुहार करती है। उसकी माता-पिता द्वारा जन्म लेने से पूर्व उसकी हत्या कर देते है। इस नाटक को देख सभी दर्शकों की आखे भर आयी। स्कूली एक मासूम बच्ची का किरदार देख हर किसी के दिल से बच्ची बचाओं के लिए आवाज उठने लगी। वैसे तो कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती बन्दना दीप प्रज्जलन करते हुए किया गया। वि़द्यालय की प्राचार्या डा0 विनिता गुप्ता द्वारा बताया गया कि लाडली बेटी बचाओं राधा कृष्ण की झांकी, नशा नाश की जड है आदि संस्कृतिक कार्यक्रम किये गये। वही अन्त में प्रतिभागियों को उपहार देकर सम्मान किया गया। इस मौके पर पूर्व प्राचार्या उनवी आरोरा, इन्द्रा गुप्ता, संस्थान के एसके अग्रवाल चन्द्र कुमार जैन एस के शर्मा, विजय शर्मा, आदि रहे।