सलोन, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए बेरोजगार युवाओं को रोजगार की ट्रेनिंग देकर उन्हें स्वावलंम्बी बनाकर आत्म निर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है। खम्हारिया पूरे कुशल तहसील सलोन में बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान ने एक कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में आये हुए बेरोजगार युवकों को मास्टर ट्रेनर राज कमल दिवेदी ने युवकों को रोजगार परख ट्रेनिंग दी और कहा कि बेरोजगार युवाओं को ज्यादा से ज्यादा ट्रेन्ड करके उन्हें रोजगार से जोड़ना ही संस्था का लक्ष्य है। वहीं सस्थान के निदेशक अमरदीप सक्सेना द्वारा कैम्प का उद्घाटन किया गया। और उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बेरोजगार युवा ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस कैम्प में आकर लाभ उठायें। संस्थान द्वारा बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार के अवसर दिये जा रहे है। वही ंअमरदीप सक्सेना ने यह भी बताया कि यह यह ट्रेनिंग कैम्प 10 दिवसीय है जिसका आज पहला दिन था। कैम्प का समय 11 बजे से 4 बजे तक रखा गया है। इस कैम्प में महिलाओं की भी भूमिका सराहनीय रही। इस मौके पर कौशलेन्द्र शुक्ला, किशोर बाबू आदि लोग मौजूद रहे।