शिवगढ़, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। विद्युत उपकेन्द्र शिवगढ़ द्वारा सौभाग्य प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना अन्तर्गत शिवगढ क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैंती,ग्राम पंचायत बेड़ारु में मेगा ग्राम शिविरों का आयोजन करके 192 आवेदकों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिए गए।ग्राम पंचायत बैंती में मेगा शिविर का शुभारम्भ ग्राम प्रधान जानकी शरण जायसवाल व बेड़ारु में ग्राम प्रधान कामिनी देवी देवी द्वारा किया गया। बैंती ग्राम पंचायत में आयोजित मेगा शिविर में अवर अभियन्ता विजय कुमार, ग्राम प्रधान जानकीशरण,पंकज जायसवाल,पंकज बाजपेई की उपस्थिति में सौभाग्य प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के अन्तर्गत कुल 110 आवेदकों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिए गए। जिसमें विद्युत विभाग द्वारा राजाराम पुत्र रामप्रसाद,रिन्की पत्नी शिवशंकर, सुरेन्द्र कुमार पुत्र श्याम मनोहर, राम अवध पुत्र राम भरोसे, साफिया खातून पत्नी असीर मोहम्मद,मकबूल पुत्र बाबू,कान्ती देवी पत्नी दिनेश चन्द्र,देवमती पत्नी राधेश्याम,रानी पत्नी पुत्तन लाल सहित 10 आवेदकों के घर में मय मीटर सहित तत्काल निःशुल्क विद्युत कनेक्शन करके लाभार्थियों के घरों को रोशन करने का सराहनीय कार्य किया गया। लाभार्थी आवेदकों को ग्राम प्रधान जानकीशरण जायसवाल द्वारा मौके पर ही प्रमाण भी वितरित किए गए । वहीं ग्राम पंचायत बेड़ारु में आयोजित मेगा शिविर में कुल 82 आवेदकों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिए गए। अवर अभियन्ता विजय कुमार ने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत सभी आर्थिक, सामाजिक तौर पर कमजोर परिवारों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन देने का प्रावधान है। अन्य ग्रामीण परिवार 50 रुपये की 10 मासिक किस्तों पर निःशुल्क बिजली कनेक्शन ले सकते हैं। 50 रुपये की मासिक किस्तें विद्युत बिल में जुड़कर आ जायेंगी। ग्रामीण विद्युत कनेक्शन के लिए मात्र आधार कार्ड,मतदाता पहचान पत्र,वाहन लाईसेन्स,बैंक एकाउन्ट की छाया प्रति साथ लाकर निःशुल्क विद्युत कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर विनीत टीजी सेकेण्ड, लाईन मैन हरिशंकर तिवारी,रामकृष्ण श्रीवास्तव,चन्द्र शेखर,रमेश द्विवेदी आदि लोग उपस्थित रहे।