हाथरसः जन सामना ब्यूरो। मथुरा रोड स्थित रवि हास्पीटल पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन पूर्व ब्लाक प्रमुख कुं. धर्मवीर सिंह व भारतीय खाद्य निगम के सदस्य डा. अविन शर्मा ने फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि जिला होम्यो चिकित्साधिकारी डा. गोविन्द नारायन सिंह थे। शिविर में विभिन्न रोगों से पीड़ित 250 मरीजों को परामर्श, चिकित्सा व जांचें की गईं। शिविर में डा. रवि चैधरी,डा. नूर मोहम्मद, डा. ममता कौशल, डा. दीपक अग्रवाल ने मरीजों को देखकर परामर्श दिया।
मुख्य अतिथि डा. अविन शर्मा ने कहा कि निशुल्क चिकित्सा शिविर के माध्यम से समाज के गरीब और वंचित लोगों को चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न प्रकार की बीमारियों का निशुल्क उपचार मिल जाने से उन्हें लाभ मिलता है।
पूर्व ब्लाक प्रमुख कुं. धर्मवीर सिंह ने कहा कि गरीब बस्तियों में ऐसे ही शिविरों का आयोजन करते रहना चाहिये। डा. गोविन्द नारायण सिंह ने कहा कि असाध्य रोगों का इलाज होम्योपैथिक एवं आयुष की अन्य पद्धतियों से सफलता पूर्वक किया जाता है।
इस अवसर पर सरिता सिंह, अमित शर्मा, राहुल चैधरी, आकाश जोशी, विनोद कुमार, प्रवीन कुशवाहा, धु्रव शर्मा, डा. प्रवीन भारद्वाज, नरेन्द सिंह चैहान, शिवकुमार, शिवम्, फूलसिंह, दिव्यता सिंह, यामिनी सिंह आदि उपस्थित थे।