ऊंचाहार, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। सूबे के अयाम बदला और सूबे के मुख्यमंत्री सख्त हुए और जब उनके इंतजामों की ओर ध्यान दिया जाये तो प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही की वजह से यहां पे स्वास्थ्य विभाग के अंदर बने रेन बसेरा बदहाल हो गया है जिसके कारण यहां पे आने वाले राहगीरो व मरीजो के तीमारदरों के रूकने के लिये अनयूज है। रायबरेली से 40 किलोमीटर दूर इलाहाबाद एनएच मार्ग के पटरी सटा हुआ ऊंचाहार नगर पंचायत का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र है। जहां पर रैन बसेरा टीन सेट का बना हुआ है। यहाॅ पर आने वाले राहगीर व मरीजों के भर्ती होने पर उनके तीमारदारों के रूकने के लिये बनाया गया है। जिसकी दशा ये है कि कहने के लिये रैन बसेरा है वास्तविकता तो ये है कि यहां न तो बैठने का ठिकाना है न ही यहां रूकने का। यहां की बनी फर्स भी उजड गयी है धूल उड। टीन सेड भी टूटी हुए है जिससे कोहरे के बूंदे चादरों से टपकती है जो प्रयोग किया ही नही जा सकता है। सीएचसी अधीक्षक डा0 आर बी यादव ने बताया कि रैन बसेरा बहुत पुराना हो चुका है मरम्मत कर उसे ठीक करवाया जायेगा जिससे आने वाले मरीजों के परिजनों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।